मार्केट रेगुलेटर SEBI ने शेयर बिक्री के पैसे को सीधे (direct payout) ग्राहकों (Investors) के खाते में जमा करना अनिवार्य कर दिया है. मौजूदा नियमों (Rules) के तहत शेयर बिकने के बाद पैसा क्लीयरिंग कॉरपोरेशन से ब्रोकर (Brokers) के पूल अकाउंट में आता है, फिर ग्राहकों के डीमैट (Demat) खाते में पैसा आता है. इस वीडियों में जानें कब से लागू होंगे नए नियम.